Monday, March 20, 2017

आदरणीय जन-समुदाय,

आदरणीय जन-समुदाय,सारे विकल्पसारे रास्ते बन्द हो चुके हैं हम सबनें देख ही लिया है : गजेन्दर बाबू से लेकर उपेन्दर बाबू तक वर्षों वर्ष हमनें आन्दोलन कियापिछले साल ५ महिने तक नाकाबंदी भी किया,१०० से अधिक मधेशियों का प्राण केवल पिछले ०६३/६४ से अभीतक शान्तिपूर्ण आन्दोलन में गवाएँ हैं ५०औं बार बार्ता हुआ,सम्झौता हुई कभी २२ बुँदे,कभी १२ बुँदेकभी ११ बुँदेकभी ८ बुँदेकभी ४ बुँदेकभी ३ बुँदे परंतु सदैव मिला मधेशियों को शुन्य और धोखा |हमारे मधेशी मोर्चा कमसे कम खुद मधेशी होकरमधेशी मुद्दे उठाकर,मधेशी भुमिपर रहकर आन्दोलन करते हुए कड़ा संघर्ष करते रहे लेकिन काँग्रेसएमाले और माओवादी जैसे पार्टियों में रहे हमारे नेताजी तो सदैव मधेशी मौत का तमाशा ही देखते रहे हैं |
अब और ईन्तजार हमारे लिए उचित नहीं अब कोई बुँदा नहींकोई वार्ता नहींकोई सम्झौता नहींकोई धोखाधड़ी नहीं केवल १ बुँदा :
"आजाद़ मधेशमधेशियों का अपना देश !"
आजादी हमारे लिए होगीहमारे बच्चों के लिए होगी एकभी मधेशी गुलाम नहीं रहेगीजो बच्चा कल आनेवाले हैंवह भी आजाद़ मधेश की भूमि पर स्वतन्त्र मधेशी नागरिक के रूपमें खुली हावा में पैदा होगी |इसलिए ईसमें कोई धोखा नहींकोई विश्वासघात नहीं आजाद़ी आन्दोलन कोई सांसदमंत्रीप्रधानमंत्रीराष्ट्रपति के लिए नहीं है जो किसीको धोखा मिले या केवल नेतागण एवं कार्यकर्ताओं को ही मिले |आजाद़ी आन्दोलन तो स्वतन्त्र नागरिक बननेका आन्दोलन है आजाद़ मधेश हुआ तो एक समान हम सब आजाद़ होंगे |अत: अब मधेशियों को भीख नहींकेवल आजाद़ी चाहिए अब कोई धोखाधड़ी नहीं वास्तविक मानवीय हक और अधिकार चाहिए |
• हमें करना क्या है ?
आजाद़ी आन्दोलन नेताओं का आन्दोलन नहीं है यह कार्यकर्ताओं का आन्दोलन भी नहीं है यह आपका आन्दोलन है सारे मधेशियों का आवश्यकता है आजाद़ी आन्दोलन जनता की आन्दोलन है यह जन आन्दोलन हैमहा आन्दोलन है | ईस महा अभियान में हर मधेशियों को हिस्सा लेना होगा चामलदाल खुद जूटाना होगा संगठनएकताफोर्स अपना जगह खुद बनाना होगा |यह केवल शहर का आन्दोलन नहीं है यह तो हर गाँवटोलचौकनगर और शहर में मिलकर करना होगा आजाद़ी आन्दोलन का नेतृत्व आपको ही संभालना है यहाँ नेता कोई नहीं हैसभी आजाद़ी के अभियन्ता है डा. सीके राउत कोई मसिहा नहीं हैवे तो केवल आपके सेवक और पथ-प्रदर्शक हैं आजाद़ी का मार्ग दर्शक हैं |
ईसलिए अपने गाँवनगरशहर की तैयारी खुद ही करें अपनी जगह से आन्दोलन भी आप ही करे और मधेश राष्ट्र के नेता भी आप ही बनें राष्ट्र निर्माता हम भी और आप भी बनें आप गाँवनगरशहरचौक या बजार जहाँ भी रहते होंवहीं
• 
५ से ७ स्वराज मधेश निर्माण समिति गठन कर लें,
• 
न्यूनतम ११ सदस्यीय युवाकिसानविद्यार्थीबेपारीकर्मचारी का अलग अलग संगठन बना लें,
• 
७ से ५१ सदस्यीय ५५ वर्ष से उपर उम्र रहे बुजूर्गों को रखकर स्वराज अभियान सहजीकरण समिति बना लें,
• 
५१ से उपर जितनी हो सके महा-आन्दोलन अगुवाई समिति निर्माण कर लें,
• 
उदघोषकविश्लेषकराजनीति में दक्षयोजनाकारसंगठकप्रशिक्षक,कलाकार, IT में दखललेखकपत्रकार आदि सम्मिलित मुख्य स्वराज नेतृत्व टीम बना लें,
• 
गाँवटोलनगर में रहे जनसंख्या के आधार पर प्रति ५० जन १ सक्षम एवं तालिम प्राप्त 'स्वराज स्वयं-सेवक समितिबना लें,
• 
उपलब्ध स्वास्थकर्मीवकिलपत्रकारअधिकारकर्मी आदि सम्मिलित १ टीम भी बना लें,
• 
सभी तैयारी कर लें और महा-आन्दोलन के लिए तैयार रहें |सभी गठन करने के बाद खुद या परिचित स्वराजी मार्फत सारे डेटा/सूचना केन्द्र को भेज दें आपसे विनम्र आग्रह है |जय मधेश !

"अबकी बार एक ही मांगजनमत संग्रह का हो ऐलान !"
"
नेपाली उपनिवेश अन्त होमधेश देश स्वतन्त्र हो !!"

No comments:

Post a Comment

Hot Girls Of Nepal

"zone name","placement name","placement id","code (direct link)" direct-link-56189,DirectLink_1,1...